बीते साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर राज्य में सत्ता कायम की थी। अब कर्नाटक की सत्ता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायकों ने कल इस्तीफा दे दिया है।
कर्नाटक की राजनीति में आया सियासी भूचाल
बताया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने वाले इन 13 विधायकों में से 10 इस वक्त मुंबई पहुंच चुके हैं। जिस चार्टर्ड प्लेन से यह विधायक मुंबई पहुंचे हैं वह बीजेपी सांसद का बताया जा रहा है। इस वक्त कर्नाटक में चल रही कांग्रेस जेडीएस सरकार के पास 105 विधायक हैं। वहीं विपक्षी दल बीजेपी भी 105 सीटों पर सत्ता संभाले हुए हैं। माना जा रहा है कि राज्य में जल्द ही सत्ता पलट हो सकती है।
बीजेपी कर ही राज्य में सरकार बनाने की कोशिश
इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदिरुप्पा ने बंगलूरू में कहा है कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है। इससे मेरा और मेरी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। मैंने भी खबरों में यह सुना है कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने अपनी अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल सदस्यता अभियान में व्यस्त चल रही है।
अमेरिका के दौरे पर हैं एचडी कुमारस्वामी
वहीँ इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि आपके कर्नाटक का नुख्यमंत्री बनने की चर्चा है तो उन्होंने जवाब दिया है कि मुझे नहीं पता। मैं चाहता हूं कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चले। हमें बांटने के लिए प्रेस में इस तरह की जानकारी जानबूझ कर उड़ाई जा रही है। गौरतलब है कि इस वक्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस वक़्त अमेरिका के दौरे पर हैं। उनके पीछे से कर्नाटक में ये सियासी भूचाल आ खड़ा हुआ है। इस वक़्त राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या सूबे की सरकार को बचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।