सांसद नुसरत जहां शादी के बाद इंडिया लौटीं, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

मांग में सिन्दूर और चूड़ी पहनने पर विवादों में आई नुसरत जहां

नुसरत जहाँ का होने जा रहा है रिसेप्शन, खाने से लेकर सब कुछ होगा अलग अन्दाज़ में…

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत चौहान पति निखिल जैन के साथ तुर्की से वापस लौट आई हैं। आपको बता दें कि नुसरत जहां ने हाल ही में जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की के बोरडम सिटी में शादी की है। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो चुकी है। निखिल और नुसरत की वेडिंग सेरेमनी प्राइवेट रही। जिसमें चंद मेहमान यानी की परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

कोलकाता वापिस आई नुसरत जहाँ

अब यह दोनों शानदार अंदाज में तुर्की से वापस भारत लौट आए हैं और कोलकाता एयरपोर्ट पर इनका भव्य स्वागत भी किया गया है। आपको बता दें कि नुसरत जहान एयरपोर्ट पर नई नवेली दुल्हन के अवतार में नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी और हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ था। नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के गले में फूलों की माला भी डाली गई। वहीं निखिल जैन सफेद कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आये।

कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

कोलकाता एयरपोर्ट पर ये न्यूली मैरिड कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। निखिल इस दौरान नुसरत के बालों को संवार रहे थे। जोकि उनके फैंस को काफी रोंमान्टिक लग रहा है। नुसरत यहां मौजूद अपने फैन्स को बड़ी गर्मजोशी के साथ हाथ हिलाकर हाय बोलती नजर आईं।

2 रीति रिवाज़ों से हुई है शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो नुसरत और निखिल की शादी की बाद 5 जुलाई को कोलकाता में इनके परिवारों ने रिसेप्शन का इंतजाम किया गया है। माना जा रहा है कि इस रिसेप्शन में बड़े बड़े बिज़नेस टाइकून और राजनीतिक जगत के दिग्गज आएंगे। आपको बता दें कि नुसरत ने निखिल से 2 रीति रिवाजों के साथ शादी की। उन्होंने हिंदू धर्म के साथ-साथ क्रिश्चियन रीति रिवाज़ों से शादी की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

Leave a Comment