सरकार बनाने में नाकामयाब होगी भाजपा, कर्नाटक कांग्रेस की रणनीति कामयाब…

फ्लोर टेस्ट के बीच मायावती ने छोड़ा साथ, मुश्किल में फंसी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार

मुश्किल में कर्नाटक सरकार, बाग़ी हुए 13 विधायक BJP सांसद के चार्टेड प्लेन में पहुँचे मुंबई..

भारत के राज्य कर्नाटक में इस वक्त सियासी हलचल मची हुई है।  दरअसल राज्य में चल रही कांग्रेस जेडीएस के 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।  जिसके बाद इनके बीजेपी सांसद के चार्टेड प्लेन में बैठकर मुंबई जाने की खबर सामने आई थी। गौरतलब है कि कर्नाटक में यह सियासी भूचाल मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के अमेरिका के दौरे के जाने के बाद आया है।  लेकिन कॉन्ग्रेस राज्य में अपनी सरकार को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।

कर्नाटक में आया सियासी भूचाल

बताया जा रहा है कि इस सियासी भूचाल में कांग्रेस जेडीएस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है।  कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी पिछले 5 साल में हर काम लोकतंत्र के विरोध में कर रही है।  हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जो काम पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किया।  वहीं अब कर्नाटक में करने की कोशिश में है।

बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके बीजेपी लोगों को डराने की कोशिश कर रही है, उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है।  ऐसा छठी बार हो रहा है जब राज्य में बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन इस बार भी वह नाकामयाब साबित होगी। इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चौहान का भी बीजेपी के खिलाफ बड़ा बयान सामने आया है।

लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी

कांग्रेस नेता अशोक चौहान का कहना है कि कर्नाटक में बीजेपी जो भी कर रही है, वह गलत है।  ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या करने से कम नहीं है। जिन राज्यों में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है, वहां पर बीजेपी सरकार गिराने में जुटी हुई है।  लेकिन हम मध्य प्रदेश राजस्थान के साथ-साथ कर्नाटक में अपनी सरकार बचाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। वहीँ कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को बीजेपी बेबुनियाद बता रही है।

Leave a Comment