फ्लोर टेस्ट के बीच मायावती ने छोड़ा साथ, मुश्किल में फंसी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार

मुश्किल में कर्नाटक सरकार, बाग़ी हुए 13 विधायक BJP सांसद के चार्टेड प्लेन में पहुँचे मुंबई..

सरकार बनाने में नाकामयाब होगी भाजपा, कर्नाटक कांग्रेस की रणनीति कामयाब…

कर्नाटक में एक तरफ जहाँ कुमारस्वामी सरकार मुश्किलों से घिरी हुई है और उसे सत्ता में बने रहने के लिए बहुमत साबित करना है, वहीँ इस बीच अब बसपा चीफ मायावती ने कुमारस्वामी सरकार को करारा झटका दे दिया है. दरअसल कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी की सरकार में शामिल विधायक एन महेश फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होने वाले हैं. उनका कहना है कि मायवती ने उन्हें फ्लोर टेस्ट में शामिल न होने का आदेश दिया है.

कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट आज

उन्होंने कहा है कि मैं मायावती जी के आदेशों का पालन करते हुए फ्लोर टेस्ट में नहीं शामिल हो रहा हूँ. ऐसे में अब मायावती के इस फैसले के बाद पहले से ही अल्पमत में चल रही कुमारस्वामी सरकार को एक और झटका लगा है. आपको बता दें कि ऐसे वक़्त में कुमारस्वामी सरकार के लिए एक एक वोट कीमती है. अगर वह फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने में कामयाब नहीं हो पाती है तो उसे सत्ता से बेदखल होना होगा.

मायावती ने कुमारस्वामी सरकार को दिया झटका

कहा जा रहा है कि सरकार बचाने के लिए कुमारस्वामी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मायावती के इस फैसले के बाद उनकी चुनौती और बढ़ गयी है. वहीँ उधर कांग्रेस के विधायक भी आज बैठक में लगे हुए हैं. फिलहाल सभी की कोशिश यही है कि अपने विधायकों पर नज़र रखी जाए ताकी कोई उनसे कटकर दूसरे के पाले में न चला जाए.

बसपा विधायक नहीं होंगे शामिल

कांग्रेस भी अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार कर्णाटक में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. आज भी ताज होटल में शाम में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी. वहीँ इन सब के बीच कर्णाटक में सियासी सरगर्मियां जोरो पर हैं.

Leave a Comment