भाजपा विधायक ने अकबरुद्दीन को दे डाली चुनौती, कहा- 15 मिनट नहीं, 15 साल देंगे

समर्थन करने के बाद अब भाजपा विधायक ने डॉक्टरों को बताया शैतान और पत्रकारों को दलाल

अपने पुराने तेवर में आए अकबरुद्दीन ओवैसी, फिर किया ’15 मिनट’ वाले बयान का ज़िक्र

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में लन्दन से अपना इलाज कराकर लौटे अकबरुद्दीन ओवैसी  अपना उस बयान का एक बार फिर ज़िक्र किया था जिसमे उन्होंने पंद्रह मिनट के लिए पुलिस हटाने को कहा था.

अकबरुद्दीन के बयान पर बवाल

अब इस पर तेलंगान के भाजपा विधायक और अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम तुम्हें पंद्रह मिनट का नहीं बल्कि पंद्रह साल का वक़्त दे रहे हैं. टी राजा सिंह  ने आगे कहा कि फिर भी तुम हिन्दुओं का बाल भी बांका नहीं कर पाओगे. वहीँ अपने इस वीडियो में टी राजा सिंह  अकबरुद्दीन ओवैसी  को चुनौती देते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

भाजपा विधायक ने दी प्रतिक्रिया

टी राजा सिंह  ने नाम न लेते हुए कहा कि अकबरुद्दीन की मानसिकता बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पागलपन का दौरा आता है और इसलिए वह पंद्रह मिनट पंद्रह मिनट दोहराते हैं. वहीँ उन्होंने दो कदम आगे बड़ते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी और उनके भाई असदुद्दीन ओवैसी को देशद्रोही तक कह डाला.  उन्होंने कहा है यह और उनकी पार्टी देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

दे डाली चुनौती

साथ ही साथ उन्होंने विवादित बयान न देने की भी सलाह दी है. इसके साथ ही अपने वीडियो में वह आमने सामने की चुनौती देते हुए भी नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अकबरुद्दीन ओवैसी  ने कहा था कि वह संघ और तमाम हिन्दु’त्ववादी संगठन से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा था कि किसी को इनसे नहीं डरना चाहिए क्योंकि लोग उन्हीं को डराते हैं जो डरते हैं. बहरहाल, अब उनका बयान सियासी गलियों में खूब चर्चा में है.

Leave a Comment