WhatsApp Dark Mode: वाट्सऐप में डार्क मोड कैसे करें और बैटरी बचाएं

कैसे डाउनलोड करें गूगल मैप्स और एंड्रॉइड ऑफलाइन नेविगेट

WhatsApp Update: जुड़ेंगे नए फीचर्स, नहीं देख पाएंगे म्यूटेड स्टेटस

वाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में एक नया फीचर्स लांच हुआ जिसका नाम है डार्क मोड। इस फीचर की मांग बहुत समय से चल रही थी।

वाट्सऐप के अलावा और भी कई ऍप्लिकेशन्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक आदि में डार्क मोड बहुत समय से मौजूद है।

डार्क मोड के हैं बहुत फायदे

फ़ोन चलाते समय सबसे ज्यादा बैटरी की खपत फ़ोन की स्क्रीन से होती है, डार्क मोड चलाने पर आपके फ़ोन की बैटरी की खपत काम हो जाती है।

आपकी आँखों को स्क्रीन की तेज रौशनी से राहत मिलेगी जिससे आपकी आँखे काम ख़राब होगी, ख़ास तौर पर अगर आप अँधेरे में फ़ोन चलाते हैं तो।

इस मोड से डाटा खर्च पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह बस एक थीम है।

ऐसे इनेबल करें डार्क मोड को

  • वाट्सऐप ओपन करके दाईं तरफ ऊपर से 3 डॉट पर क्लिक करके मेनू ओपन करें करके सेटिंग में जाएँ
  • मेनू ओपन करें करके सेटिंग में जाएँ
  • चैट्स को सेलेक्ट करके उसके अंदर थीम पर क्लिक करें
  • चूज़ थीम के अंदर डार्क को सेलेक्ट करके ओके कर दें

अगर आप ऑप्शन नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप इस वीडियो की मदद ले सकते हैं

Leave a Comment