भारी बारिश की वजह से देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली मुंबई और आस पास के इलाकों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. फिलहाल अभी बारिश का पानी सभी जगह लगा ही हुआ था कि इस बीच वहां पर फिर से बारिश होने लगी है और मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चौबीस घंटे में आयर भी ज़बरदस्त बारिश हो सकती है. वहीँ ऐसे हालात को देखते हुए कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मुंबई में बारिश का कहर
आपको बता दें कि बीते एक दिन से मुम्बई में लगातार बारिश हो रही है. वहीँ आगे भी और ज़बरदस्त तरीके से होने की सम्भावना जताई जा रही है. इस बीच अब रास्ते में फंसे लोगों को तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई उड़ाने रद्द कर दी गयीं हैं और कई प्लेन का रूट भी बदल दिया गया है. ऐसे में बाढ़ में महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गयी है जिसमे करीब आठ सौ यात्रियों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
ज़िन्दगी थम गई
हालाँकि यात्रियों को सुरक्षित वहां से निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू हो गया है. खबर है कि अब तक वहां से करीब सौ से ज्यादा बच्चों और महिलाओं को निकला जा चुका है. इसके निकालने के लिए नेवी की भी मदद ली जा रही है. वहीँ गोताखोरों की टीम को मदद में लिए लगाया गया है. हेलिकॉप्टर से हालत का जायजा लिया जा रहा है.
महालक्ष्मी एक्सप्रेस बाढ़ में फंसी
आपको बता दें कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वानगनी के बीच फंसी हुई है. पटरियों पर पानी आ चुका है. वहीँ पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है. प्रशासन ने कहा है कि सभी यात्री ट्रेन में ही रहें और उस पर से उतरे न क्योंकि इस वक़्त सभी सुरक्षित स्थान ट्रेन ही है. वहीँ यात्रियों के खाने और पीने के पानी को भी बांटा जा रहा है.