फिर बोलीं तापसी पन्नू- अगर कबीर सिंह का किरदार कोई अभिनेत्री निभाती तो…

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को शी-मैन कहा।

Kabir Singh Box Office Collection: कबीर सिंह बनी शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फ‍िल्‍म

शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर चर्चा का सिलसिला अब भी जारी है. इस फिल्म को रिलीज़ हुए काफी वक़्त हो चुके हैं लेकिन अब भी यह फिल्म चल रही है और कमाई के मामले में इस फिल्म ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. हालाँकि रिलीज़ के बाद से ही एक तरफ जहाँ फिल्म ज़बरदस्त कमाई का रही है.

कबीर सिंह पर फिर बोलीं तापसी पन्नू

वहीँ दूसरी तरफ फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है, वहीँ कुछ का यह कहना है कि इस फिल्म में गलत किरदार को जस्टिफाई किया गया है. इसे महिला विरोधी भी कुछ लोग बता रहे हैं. बहरहाल, इस बीच अब अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस पर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है.

कबीर सिंह के किरदार को जस्टिफाई करना गलत

आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को टारगेट किया था जिसके बाद वह विवादों से घिर गईं थी. दरअसल उन्होंने कबीर सिंह के डायरेक्टर की बात को दोहराते तंज किया था. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद यूज़र्स को यह रास नहीं आया और उन्होंने तापसी को खूब खरी खोटी सुनाई. अब एक बार फिर तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि कबीर सिंह ऐसी फिल्म नहीं है जिसमे मिसोजिनी को दिखाया गया हो.

अगर फीमेल निभाती कबीर सिंह का किरदार

उन्होंने कहा कि वह फिल्मो के चुनाव में इसका खासा ख्याल रखती हैं कि उसमे एक काउंटर कहानी भी होनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि मैं जानती हूँ कि मैं कभी भी इस फिल्म तक नहीं पहुंच पाऊंगी, उन्होंने कहा कि बदलाव की राह पर हैं हम और मैं रुकुंगी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कमी वाले किरदार दिखाने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस किरदार को महान बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कबीर सिंह की तरह अगर कोई फिमेल किरदार होता तो हमारा समाज उसे खूब बुरा भला कहता.

 

Leave a Comment