जब छलका था सपना चौधरी का दर्द, कहा: ‘भगवान लड़की को कभी स्टेज परफ़ॉर्मर ना बनाये, लोग उन्हें गंदी…’

Sapna Chaudhary

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Dancing Queen Sapna Chaudhary) आज अपनी मेहनत और डांस की बदौलत जो भी हैं, वह

Sapna Choudhary के ‘चटक मटक’ गाने पर डांस के फैंस हुए पुलिसवाले, बनाने लगे Video

एंटरटेनमेंट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता होगा। हरियाणा राज्य के

Video: सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में हंगामा, बीच में छोड़ कर जाना पड़ा

मशहूर डांसर सपना चौधरी यूपी के मुरादाबाद में ‘हरियाणवी नाइट’ पेश करने पहुंची जहाँ हालात बेकाबू हो गए।

मुरादाबाद जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी ने संगीत संध्या का आयोजन किया जिसमे सपना चौधरी को प्रस्तुति देनी थी। इस कार्यक्रम को देखने लगभन 20 हज़ार लोग पहुंचे थे।

जैसे ही सपना स्टेज पर पहुंची, स्टेडियम की भीड़ ने बेकाबू हो कर हंगामा शुरू कर दिया जिसे काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस ने कार्यक्रम बंद करने की धमकी देकर लोगो को शांत किया और स्टेज पर पुलिस बल तैनात किया। जैसे ही सपना ने अपना डांस फिर से शुरू किया फिर से भीड़ बेकाबू होने लगी।

कार्यक्रम में स्टेज की ऊंचाई काफी कम थी जिसके कारण पीछे के दर्शक देख नहीं पा रहे थे और भीड़ स्टेज तक पहुँचने लगी।