मशहूर डांसर सपना चौधरी यूपी के मुरादाबाद में ‘हरियाणवी नाइट’ पेश करने पहुंची जहाँ हालात बेकाबू हो गए।
मुरादाबाद जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी ने संगीत संध्या का आयोजन किया जिसमे सपना चौधरी को प्रस्तुति देनी थी। इस कार्यक्रम को देखने लगभन 20 हज़ार लोग पहुंचे थे।
जैसे ही सपना स्टेज पर पहुंची, स्टेडियम की भीड़ ने बेकाबू हो कर हंगामा शुरू कर दिया जिसे काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने कार्यक्रम बंद करने की धमकी देकर लोगो को शांत किया और स्टेज पर पुलिस बल तैनात किया। जैसे ही सपना ने अपना डांस फिर से शुरू किया फिर से भीड़ बेकाबू होने लगी।
कार्यक्रम में स्टेज की ऊंचाई काफी कम थी जिसके कारण पीछे के दर्शक देख नहीं पा रहे थे और भीड़ स्टेज तक पहुँचने लगी।