साल 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस को मिली करारी हार के चलते पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर काफी मेहनत की थी। जब नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया तो वह काफी मायूस हो गए। राहुल गांधी ने इस हार की जिम्मेदारी खुद पर ली है।
राहुल गाँधी ने दिया पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा
कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार समझाने और मनाने के बाद राहुल गांधी कुछ देर के लिए शांत हो गए थे। लेकिन वह अपने फैसले पर अड़े रहे। आज राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले में राहुल गांधी ने 4 पेज का इस्तीफा लिखा है और लोकसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी खुद पर ली है।
स्मृति ईरानी ने कहा- जय श्री राम
इस इस विषय में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि इस चुनाव में वह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की उन संस्थाओं के खिलाफ चुनाव लड़े थे, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के विरोध में खड़ा किया गया था। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया जाहिर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है।
बीजेपी नेता ने कहा- ये कांग्रेस का कल्चर है
गौरतलब है कि इस बार अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को हराया है। जोकि गांधी परिवार की परम्परागत सीट है। वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि राहुल गांधी का इस्तीफा देना पार्टी का आंतरिक मामला है। इसके साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये सब कांग्रेस के कल्चर में ही रहा है कि इस्तीफा दो, घर पर कार्यकर्ताओं को बुलाओ और हल्ला मचाओ।