नुसरत जहाँ का होने जा रहा है रिसेप्शन, खाने से लेकर सब कुछ होगा अलग अन्दाज़ में…

मॉब लिंचिंग, दलित और मुस्लिमों को निशाना बनाने को लेकर खुलकर बोलीं नुसरत जहाँ

मांग में सिन्दूर और चूड़ी पहनने पर विवादों में आई नुसरत जहां

बंगाली फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है। तुर्की में शादी करने के बाद यह दोनों कोलकाता में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रिसेप्शन आईटीसी रॉयल होटल में होने वाला है और इस रिसेप्शन की डेकोरेशन से लेकर खाना सब कुछ बहुत ही स्पेशल बताया जा रहा है।

नुसरत जहां और निखिल जैन की रिसेप्शन होगी ख़ास

आपको बता दें कि कोलकाता में होने जा रहे इस रिसेप्शन में शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। जिसके पीछे की वजह यह है कि नुसरत जहां के पति निखिल जैन शाकाहारी हैं। नुसरत जहां के ससुराल में सभी शाकाहारी खाने को ही तवज्जो देते हैं। इसलिए इनके रिसेप्शन में परोसे जाने वाले ज्यादातर खाने को शाकाहारी रखा गया है। बताया जा रहा है कि नुसरत और निखिल की रिसेप्शन पार्टी किसी थीम पर बेस्ड है हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इनकी डिसेप्शन कौन सी थीम पर बेस्ड है।

शाकाहारी होगा नुसरत और निखिल की रिसेप्शन का खाना

नुसरत और निखिल की शादी में इटालियन, बंगाली वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन खाना रखा गया था। आपको बता दें कि इनकी रिसेप्शन में बिरयानी को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ नुसरत मीठा खाने की काफी शौकीन है। इसलिए खाने के मैन्यू में डेजर्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मीठे पकवानों में आम से बने डेजर्ट के साथ-साथ बशीरहाट की स्पेशल मिठाई भी शामिल है।

शामिल होंगी कई दिग्गज हस्तियां

आपको बता दें कि नुसरत और निखिल की रिसेप्शन में बंगाली फिल्म स्टार के साथ-साथ दिग्गज राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। माना जा रहा है कि इनकी रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आ सकती हैं। खबर के मुताबिक नुसरत चौहान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेताओं और कोलकाता की दिग्गज हस्तियों को खुद फोन करके इनवाइट किया है।

Leave a Comment