बिहार में मॉब लिंचिंग, 3 को पीट पीटकर मार डाला..

मॉब लिंचिग पर मुख़्तार अब्बास नकवी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान..

मॉब लिंचिंग, दलित और मुस्लिमों को निशाना बनाने को लेकर खुलकर बोलीं नुसरत जहाँ

भारत में बीते कुछ सालों से माहौल ऐसा बनता चला जा रहा है कि लोगों में गुस्सा और आक्रोष काफी बढ़ता चला जा रहा है। जिसके चलते लोगों को किसी भी तरह से अपनी भड़ास निकालने के लिए दूसरों पर हमला कर रहे हैं। हाल ही के वक़्त में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें कई मासूम लोगों की जान जा चुकी है।

बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने

बिहार में एक बार फिर भीड़तंत्र की गुंडागर्दी की बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में कल पशु चोरी के आरोप में लोगों की भीड़ ने 3 मासूम लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। आपको बता दें कि इस घटना की खबर पाते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भीड़ द्वारा मारपीट करने से 3 लोगों की मौत

सूत्रों के मुताबिक बिहार में हुई इस मॉब लिंचिंग की वजह यह बताई जा रही है कि स्थानीय लोगों ने पशु चोरी के शक के आधार पर तीन लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया। जबकि उनके पास कोई पुख्ता सबूत या जानकारी नहीं थी। इस मारपीट में इन तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है।

पशु चोरी करने के आरोप में हुई ये घटना

दरअसल, नंदलाल टोला में कल रात पिकअप से आकर पालतू पशु चोरी करने के आरोप में गाँव के लोगों ने इक्क्ठा होकर चार चोरों पर हमला बोल दिया। इस दौरान तीन चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। जिनके साथ गाँव वालों ने इतनी बेरहमी के साथ मारपीट की कि वे तीनों ही मर गए। वहीँ एक चोर वहां से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग की घटनाओं का स्तर काफी बढ़ चुका है।

Leave a Comment