भाजपा भगाओ, लोकतंत्र को कलंकित होने से बचाव: मायावती

बीजेपी पर ही भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- अगर ऐसा हुआ तो देश का लोकतंत्र होगा कमजोर

ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने लोकसभा से किया वॉकआउट, बचाव में उतरे राजनाथ ने दी सफाई

इस वक्त भारत के 2 राज्यों में लगातार सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के 13 विधायकों ने इस्तीफा देकर राज्य की राजनीति में खलबली सी मचा दी है। इस मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस संकट से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग कर दी है।

बीजेपी पर बरसी बसपा सुप्रीमों मायावती

यूं तो पूरा विपक्ष ही कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रहा है। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक और गोवा में जिस तरह से धनबल और सत्ता का घोर दुरुपयोग कर के विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।

कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र को कलंकित

बसपा सुप्रीमों मायावती का कहना है कि बीजेपी देश के लोकतंत्र को कलंकित करने के साथ-साथ इसे खत्म करने की कोशिशों में जुटी है। अब समय आ गया है कि दलबदल करने वालों की सदस्यता को समाप्त करने का कानून देश में बनाया जाए। इसके अलावा मायावती ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।

ईवीएम में गड़बड़ी के सहारे फिर से सत्ता में आई बीजेपी

मायावती का कहना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी और धनबल के सहारे फिर से केंद्र की सत्ता में आ गई है। जिसके बाद वह साल 2018 और साल 2019 में हुए अब तक के सभी विधानसभा चुनाव में अपनी हार का बदला लेने के लिए गैर बीजेपी सरकारों को गिराने में जुट गई है। बीजेपी की इस हरकत का बसपा कड़े शब्दों में निंदा करती है।

Leave a Comment