Xiaomi Poco F1 की कीमत में फिर कटौती, जानें ऑफर और नयी कीमत

Jio GigaFiber इंटरनेट सर्विस के लीक हुए प्लान्स, जानें प्लान की क्या होगी कीमत

Monsoon Updates: अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर की तरफ बढ़ेगा मानसून, जानें दिल्‍ली का मौसम

आजकल के वक्त में स्मार्टफोन हर शख्स की एक बेसिक जरूरत बन चुकी है। इसी जरूरत को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने मार्केट में कई ऐसे मोबाइल लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत कुछ खास महंगी नहीं लेकिन इनमें महंगे फोन वाले सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। इन्हीं फोंस में से एक है शाओमी का पोको फोन। जिसे लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है।

शाओमी के इस फोन पर भारी डिस्काउंट

खबर के मुताबिक शाओमी में के पोको फोन की कीमतों में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। बताया जा रहा है कि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत भारत में 18 हजार कर दी गई है। वहीं पोको F1 की नई कीमत भी फ्लिपकार्ट पर कम रखी गई है। बता दें कि पोको एफ 1 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। अब इस फोन की कीमत 20,999 रुपए बताई जा रही है। पोको F1 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 है। जोकि लॉन्चिंग के समय 22000 का था।

फ्लिपकार्ट पर सस्ता हुआ ये स्मार्टफोन

आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही फ्लिपकार्ट पर बोनांजा सेल लगाई गई थी। जिसके तहत यह स्मार्टफोन तब 17,999 का उपलब्ध करवाया गया था फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर 21 जून तक वैलिड रखा गया। फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। जो शाओमी के इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई, अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट प्रदान कर रही है।

इन फीचर्स से लबालब है ये स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन पर ख़ास तौर पर एक्सिस बैंक ग्राहकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर मिल रहा है।
पोको एफ1 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगपिक्सल का डुअल रियर कैमरा उपलब्ध है। फ्रंट में 20 मेगपिक्सल का कैमरा है। ये फोन 4000 एमएएच की बैटरी है।

Leave a Comment