इंटरनेट की दुनिया में जियो इस वक्त इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके यूजर से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जल्द ही जियो गीगा फाइबर की सर्विस लॉन्च करने जा रही है। जिससे आपको जबरदस्त स्पीड पर फ्री इंटरनेट दिया जाएगा। आपको बता दें कि जिओ गीगा फाइबर रिलायंस की एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सेवा है। बताया जा रहा है कि जियो ने अपने गीगा फाइबर सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। फिलहाल यह देश के कुछ प्रमुख शहरों में की जा रही है।
जियो ने लांच की गीगा फाइबर सर्विस
इस दौरान जियो के इस सर्विस को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वह सभी सर्विसेज दी जाएंगी। जो उसके कमर्शियल लॉन्च के बाद दी जाने वाली हैं। गौरतलब है कि रिलायंस द्वारा शुरू की गई इस सर्विस के लिए पहले से ही काफी रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और जल्द ही यह सर्विस जियो लोगों के बीच लाने वाला है। बताया जा रहा है कि जियो कि यह ब्रॉडबैंड सेवा देश के 1100 शहरों में उपलब्ध करवाई जाएगी। हाल ही में जियो गीगा फाइबर को लेकर एक ताजा खबर सामने आई है।
टेस्टिंग के दौरान लीक हुए प्लान्स
इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस सर्विस के प्लान्स की कीमत ली’क हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक जिओ गीगा फाइबर का बेस प्लान 600 रूपये प्रति महीना रखा गया है। जिसमें यूजर्स को 50 एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी। वहीँ प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स के लिए इस सर्विस में प्रति माह 1,000 रुपए का प्लान होगा। जिसमें ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड दी जायेगी।
अब तक नहीं जियो का कोई बयान
जियो गीगा फाइबर सर्विस के जिन प्लान्स की कीमतें लीक हुई हैं। उनपर जियो का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि जियो गीगा फाइबर की ये सर्विस वायरलेस नहीं है। इस सर्विस में आपके घर तक एक केबल दिया जाएगा जो एक मॉडेम से जुड़ेगा। इस मॉडेम से आप अपने घर के टीवी भी चला पाएंगे। लोग जियो द्वारा चलाई जाने वाली इस सर्विस का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।