इसी साल जारी होंगे इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले ई-चिप पासपोर्ट

नए तेवर में फिर से नज़र आने वाले हैं रणवीर सिंह, क्रिकेट की दुनिया के महान शख़्सियत का निभाने वाले हैं किरदार

अपने पुराने तेवर में आए अकबरुद्दीन ओवैसी, फिर किया ’15 मिनट’ वाले बयान का ज़िक्र

भारत के विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि भारतीय पासपोर्ट में केंद्र सरकार बहुत ही जल्द एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। सूत्रों की मानी जाए तो केंद्र सरकार जल्द ही भारतीय पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाने के मामले में फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि इस साल से अब जो लोग पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त ईपासपोर्ट ही जारी किया जाएगा।

पासपोर्ट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

इसके अलावा लोगों के पासपोर्ट को रिन्यू करने पर भी उन्हें ई-चिप लगा हुआ पासपोर्ट की जारी किया जाएगा। विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस और पासपोर्ट अधिकारियों के सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है।

अब लोगों को जारी होंगे ई-चिप लगे पासपोर्ट

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा शुरू किए गए पासपोर्ट सेवाओं में क्रांतिकारी सुधारों को अब हम भी जारी रखेंगे। आपको बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यकाल के दौरान देशभर में अब तक 413 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। इसके अलावा 93 पासपोर्ट ऑफिस को मिलाकर इस वक्त देश भर में 505 पासपोर्ट सेवा केंद्र चल रहे हैं जो कि हर साल एक करोड़ पासपोर्ट जारी करते हैं।

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों को दिया पुरस्कार

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में डाक सचिव अनंत नारायण नंदा, विदेश मंत्रालय में सचिव संजीव अरोड़ा और संयुक्त सचिव और मुख्य पासपोर्ट अधिकारी अरुण चटर्जी भी मौजूद रहे। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने पासपोर्ट सेवाओं में सबसे श्रेष्ठ पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में पंजाब के जालंधर कार्यालय को पुरस्कृत किया। वहीं दूसरे नंबर पर कोच्चि के कार्यालय को और तीसरे नंबर पर कोईम्ब्तूर कार्यालय को पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Comment