वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। लेकिन इस पर टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली ने विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि फिलहाल धोनी इस मामले में कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।
धोनी के संन्यास लेने के मामले में कश्मकश बरकरार
गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर कई सवालों का सामना करना पड़ा। वहीँ इंटरनेशनल क्रिकेट से धोनी संन्यास कब लेंगे यह मुद्दा भी बहस की वजह बना हुआ है। अब इस मामले में धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है।
बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान
धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का कहना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान T20 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकते हैं। उनका कहना है कि धोनी को T20 फॉर्मेट में खेलना चाहिए। 50 ओवर की विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी के साथ खेलना शरीर के लिए बहुत ही कठिन हो जाता है। जबकि टी-20 में उन्हें इतनी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि धोनी के मौजूदा फिटनेस से यह साफ जाहिर होता है कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पर्याप्त हैं और अगले T20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।
बीसीसीआई ने धोनी की रिटायरमेंट पर नहीं दिया कोई बयान
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट पर ना तो किसी भारतीय खिलाड़ी और ना ही बीसीसीआई का कोई अधिकारिक बयान आया है। लेकिन धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का मानना है कि उन्हें इस बारे में जल्द से जल्द कोई फैसला लेना चाहिए। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में धोनी द्वारा की गई सुस्त बल्लेबाजी को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई है।