हाल ही में सामने आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली सी मची हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की बात भी कह चुके हैं। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेसी हुई हार का सेहरा अपने सिर बांध रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव हारने पर कही ये बात
इंडिया टुडे ग्रुप के माइंड रॉक्स कार्यक्रम में कांग्रेस की हार पर बातचीत करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बरेली लोकसभा का चुनाव राज्य का नहीं होता। लेकिन हम अपनी इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं। लोकसभा चुनाव होने के बाद हम अपनी कमियों को ढूंढ कर उन पर काम कर रहे हैं। सीएम कमलनाथ का कहना है कि कांग्रेस की विचारधारा में कोई कमी नहीं है। लेकिन बीजेपी की तरह कांग्रेस के पास अन्य कोई संगठन नहीं है।
कांग्रेस बीजेपी की तरह गंदी राजनीति नहीं करती
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास आर एस एस बजरंग दल वीएचपी और कई अन्य हिंदू संगठन जुड़े हुए हैं। जो उनके लिए वह इकट्ठे करते हैं लेकिन कांग्रेस हमेशा से साफ सुथरी राजनीति करती आई है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे देने के सवाल पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बिल्कुल सही इंसान हैं।
पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए राहुल एकदम सही
उनके पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पहले से मजबूत ही है। राहुल गाँधी ने बीते साल हुए विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 की कमान बखूबी संभाली। हम सबने इसके नतीजे देखे हैं। कई राज्यों में इस वक़्त कांग्रेस की सरकार है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद जब राहुल गाँधी इस्तीफा देना चाहते थे तो पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने उन्हें खुद मनाया की वह ऐसा न करें।