इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में खेले गए भारत और बांग्लादेश मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटरों के अलावा ऑडियंस में बैठी 87 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। आपको बता दें कि इस बुजुर्ग महिला का नाम चारु लता पटेल है। जो कि क्रिकेट की काफी बड़ी फैन है।
टीम इंडिया की 87 साल की फैन ने जीता लोगों का दिल
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल से मिलकर इनका आशीर्वाद भी लिया। गौरतलब है कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर चारु लता पटेल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि उनकी बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए अमूल इंडिया ने भी टीम इंडिया और क्रिकेट के प्रशंसक चारु लता पटेल को सम्मानित किया है।
अमूल इंडिया ने भी ऐसे किया सम्मानित
ऑल इंडिया ने सोशल मीडिया पर अपने एक विज्ञापन में चारों नेता पटेल का चित्र बनाया है जिसमें वह बच्चों के एक ग्रुप के साथ नजर आ रही हैं इस तस्वीर की कैप्शन में अमूल इंडिया ने लिखा है भारत की दादी मां। गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करने के बाद बुजुर्ग महिला चारुलाता पटेल ने बताया था कि वह कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं और टीम इंडिया की जबरदस्त फैन रही हैं। जब वह काम किया करती थी तो वह अक्सर अपने टीवी पर ही मैच देखा करती थी। लेकिन अब वह रिटायर हो चुकी है।
साल 1983 में भी लाइव देखा था वर्ल्ड कप फाइनल
अब नौकरी से रिटायर हो चुकी चारुलता मैदान में आकर क्रिकेट का आनंद उठाती हैं। चारुलता पटेल ने बताया है कि साल 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल में जब भारत ट्रॉफी जीता था। तब वह मैदान में ही मौजूद थी और उन्होंने यह बेहतरीन पल खुद अपनी आंखों से लाइव देखा है।