अमेजन के मालिक का हुआ दुनिया का सबसे महँगा तलाक़, पत्नी को इतनी बड़ी रक़म मिलना फ़ाइनल

पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद इस अभिनेत्री के साथ इश्क लड़ा रहे हैं शिखर धवन, वायरल हो रही तस्वीरें

Kabir Singh Box Office Collection: कबीर सिंह बनी शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फ‍िल्‍म

पहले के वक्त में हुआ करता था कि लोग शादी के बाद अपने रिश्ते को किसी भी हालात में निभाने की कोशिश करते थे। लेकिन आजकल के दौर में अगर पति पत्नी के बीच रिश्ते सही नहीं चलते तो वह तलाक लेना बेहतर मानते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के सबसे महंगे तलाक में पत्नी को कितने पैसे दिए जा रहे हैं।

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

इस तलाक को दुनिया का सबसे महंगा तलाक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का तलाक है। आपको बता दें कि बेजॉस इस तलाक के लिए अपनी कंपनी के 4 फ़ीसदी हिस्सेदारी अपनी पत्नी मैकेंजी को देने जा रहे हैं। जिसकी वैल्यू 38 अरब डॉलर होगी।

तलाक के बाद दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बनेगी मैकेंजी

आपको बता दें कि जैफ बेजॉस और मैकेंजी बेजॉस की शादी 26 साल पहले हुई थी। पेशे से मैं मैकेंजी एक राइटर हैं और वह इस तलाक के बाद दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बनने वाली हैं , आपको बता दें कि शादी के 1 साल बाद यानी साल 1994 में जैफ बेजॉस ने अपने गैराज से सिएटल में अमेज़न की शुरुआत की थी। मैकेंजी ने यह घोषणा की है कि वह अलग से मिलने वाले आधे पैसे को दान में देंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पत्र लिख कर दी है। मैकेंजी का कहना है कि जब जब उनके पास सारी दौलत खत्म नहीं हो जाती तब तक वह समाज सेवा के लिए अपना पैसा देना जारी रखेंगी।

पति ने कहा- मुझे मैकेंजी के फैसले पर गर्व

आपको बता दें कि इस तरह के कदम की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने की थी। उन्होंने दुनिया के सभी अमीरों को अपनी आधी दौलत दान देने के लिए प्रेरित किया था। अमेजन के मालिक जैफ बेजोस ने पत्नी मैकेंजी के इस कदम को सराहा है। उन्होंने अपनी पत्नी को दान के लिए बधाई दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘मैकेंजी दान करने के मामले में शानदार और प्रभावी हैं, मुझे उन पर गर्व है।’

Leave a Comment