हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ”मिशन मंगल” का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें अक्षय कुमार समेत विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी और कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म ”मिशन मंगल” को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिसकी रिलीज़ का वह बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया था कि फिल्म ”मिशन मंगल” में मैंने अपनी बेटी नितारा की वजह से काम किया हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ”मिशन मंगल” का ट्रेलर रिलीज़
गौरतलब है कि फिल्म मिशन मंगल इसरो के वैज्ञानिकों के मिशन मंगल पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट के लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक कर दिया था। फिल्म में इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा मिशन मंगल को पूरे किए जाने की सारी जद्दोजहद बखूबी दर्शाई गई है।
फिल्म में नजर आ सकते हैं पीएम मोदी
आपको बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो उस दौरान यह खबर भी सामने आई थी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म ”मिशन मंगल” में स्पेशल गेस्ट अपीरियंस दे सकते हैं। अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के ”मिशन मंगल” में गेस्ट अपीयरेंस देने की खबर को अफवाह बताते हुए कहा है कि सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना क्या करें। जब आना होगा मैं आपको खुद ही बता दूंगा।
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही फिल्म मिशन मंगल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार के बीच काफी अच्छे मैत्रिक रिश्ते है। अक्षय इस फिल्म में मिशन के डायरेक्टर यानी राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं। जोकि फिल्म में ”मिशन मंगल” प्रोजेक्ट को लीड करते हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है. एक बहुत ही इत्तेफाक की बात है कि इसरो 15 अगस्त 1969 को शुरू हुआ था। यानी कि जिस दिन ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। उस दिन इसरो को 50 साल पूरे हो जाएंगे।